मेरठ के कंकरखेड़ा शगुन फार्म में जाट महासभा के आरक्षण संबंधी सम्मेलन में उपस्थित होने का मौका मिला।
इससे पूर्व श राजकुमार सांगवान सुधीर तोमर वह अन्य जाट समाज की सरदारी हमारी कॉलोनी यूरोपीय इस्टेट में जानकारी एवं आरक्षण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हेतु पधारे थे। जानकारी उपरांत हमारे कॉलोनी से जाट समाज से जुड़े हुए बहुत से निवासी उक्त सभा में सम्मिलित हुए एवं जाट सरदारियां का संबोधन सुनकर ज्ञान अर्जन किया। कुछ मौलिक सिद्धांतों की जानकारी उपरांत संघर्ष करने का भी मन बनाया। सम्मेलन बहुत ही व्यवस्थित तरीके से संचालित हुआ एवं बहुत संख्या में माननीय जाट समाज के लोग उपस्थित हुए। यदुवीर सिंह का संबोधन जाट महासभा के मौलिक सिद्धांतों को इंकित करते हुए आगे की गतिविधियों एवं आरक्षण को किस तरह से जाट समाज के लिए सरकार से लिया जाए उसकी कुछ जानकारी दी गई जो अत्यंत प्रशंसनीय हैं। आगामी 20 नवंबर को तालकटोरा स्टेडियम में हमारी कॉलोनी का भी प्रतिनिधि मंडल अवश्य शिरकत करेगा।
जल सिंह चौधरी जनरल सेक्रेटरी
यूरोपीय इस्टेट रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन
रणपाल सिंह तोमर अध्यक्ष
यूरोपीय इस्टेट रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन
यूरोपियन इस्टेट बाईपास कंकर खेड़ा मेरठ
