अखिल भारतीय जाट महासभा सम्मेलन में गरजे खाप चौधरी, नरेश टिकैत ने कही ये बड़ी बात
मेरठ। लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी में जाट आरक्षण की सियासी बिसात बिछाई जाएगी। इसके लिए आज जाट समुदाय अखिल भारतीय जाट महासभा आयोजित की। राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं समेत नरेश टिकैत भी आयोजन में शामिल होने पहुंचे हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय सेवाओं में जाट आरक्षण का मुद्दा उठाकर वेस्ट यूपी की राजनीति को गरमाने की तैयारी है। इसके लिए अखिल भारतीय जाट महासभा आज मेरठ में बड़ा सम्मेलन आयोजित किया। अखिल भारतीय जाट महासभा की ओर से आज कंकरखेड़ा के शगुन फार्म हाउस में प्रांतीय सम्मेलन किया जा रहा है। इसमें जाट समाज के दिग्गज केंद्र में आरक्षण दिलाने की रणनीति तैयार की हैं।
मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक को भी शामिल होना था लेकिन वह नहीं आ सके। उनके अलावा भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के साथ बालियान खाप, मलिक खाप के चौधरी व समाज के बड़े लोग शामिल होने पहुंचे।
बताया कि कार्यक्रम में जाट समाज को आरक्षण न दिए जाने पर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी। सम्मेलन में जाट समाज ने अपनी ताकत दिखाई। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी ने कहा कि भाजपा जाट समाज की मांगों की अनदेखी कर रही हैं जिसका खामियाजा उसे आगामी लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी सम्मेलन की तैयारी में जुटे रहे। सम्मेलन में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों से जाट समाज के लोग रविवार सुबह से ही जुटना शुरू हो गए थे।
