मेरठ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में सेना का अड़ंगा

रेलवे रोड बागपत रोड संपर्क मार्ग 18 मीटर बनाया जाना था लेकिन सेना द्वारा अनुमति न देकर अब 12 मीटर चौड़ा बनाये जाने की जानकारी प्राप्त हो रही शहर की आबादी निरंतर बढ़ती जा रही है सड़क को चौड़ा करने की जगह सकरा किया जाने का प्रस्ताव जनता हित में नहीं है जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मार्ग को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी और विजई प्राप्त हुई है लेकिन सेना जिस प्रकार से अड़ंगा लगा रही है ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे पाकिस्तान के लिए संपर्क मार्ग के लिए जगह मांग रहे हैं देश हमारा सेना हमारी फिर आम जनता के लिए आवश्यक मार्ग में अड़ंगा क्यों सेना के पास इतनी जगह पड़ी है कि इस्तेमाल भी नहीं होती लेकिन यह न्यायाचित नहीं है भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है सैकड़ो वर्ष बाद भी यह सड़क चौड़ी नहीं हो पाएगी जनप्रतिनिधि रक्षा मंत्री से मजबूती के साथ अपनी बात रखें तो सड़क चौड़ी हो सकती है मैं छावनी परिषद का सदस्य रहा हूं मैं मानसिकता जानता हूं सेना के अधिकारियों की सिविलियन को यह दोयम दर्जे का इंसान मानते हैं रक्षा मंत्री क्योंकि जनता के बीच से होते हैं जनता की परेशानी को समझते हैं मैं भी मेरठ की समस्या को लेकर पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर जी से मिला उन्होंने स्पष्ट कहा था जनता के हित में जो भी कार्य होगा उसमें कभी सेना अड़ंगा नही लगायेगी जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से निवेदन यह संपर्क माल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को काफी दुरुस्त करेगा कृपया निवेदन है इसको 18 नहीं 28 मीटर चौड़ा होना चाहिए जनहित में में जरूरी है
जय हिंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *