हापुड़ घटना के बाद मेरठ वकील हुए उग्र
आईजी को ज्ञापन देने के बाद वकीलों ने कलक्ट्रेट में जमकर किया हंगामा।
न्यायालय व कार्यालय को बंद कराया।
प्रशिक्षु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के गनर को पीटा, गनर तरुण के साथ कि गई मारपीट,
वकीलों पर गनर की पिस्टल छीनने का आरोप,
पानी पीते हुए गनर पर बोला हमला,
कलक्ट्रेट में जबरन बन्द कराए सभी ऑफिस,
कर्मचारियों से भी किया अभद्र व्यवहार,
कलक्ट्रेट में डीएम और एसएसपी ने फोर्स के साथ डाला डेरा,
हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज का कर रहे थे विरोध,
कई घण्टो तक वकीलों ने कलक्ट्रेट के मेन गेट डाल रखा था ताला