महामहिम राष्ट्रपति महोदय के आमंत्रण पर शोभित विश्वविद्यालय के शिक्षकों का राष्ट्रपति भवन में भ्रमण”
महामहिम राष्ट्रपति महोदय के आमंत्रण पर, शोभित विश्वविद्यालय के शिक्षकों का एक प्रतिष्ठित दल राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण किया। इस अद्वितीय अवसर पर, माननीय राष्ट्रपति महोदय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने अमृत उद्यान पहुंचकर सभी उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों के दल में डॉ. अभिषेक डबास, डॉ. नेहा यजुर्वेदी, नेहा भारती, शमशाद हुसैन, जितेंद्र जादौन, रोहित वत्स, और वाणी भाटिया शामिल थे।
इस अवसर पर डॉ अभिषेक डबास ने बताया की शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति द्वारा शिक्षकों को आमंत्रित कर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई देना अपने आप में ही एक बहुत बड़ा सम्मान है। जिसके लिए शोभित विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक उनके आभारी हैं