बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी यानी बीएचयू (BHU) के अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया फिर से शुरू हो गई हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीयूईटी यूजी 2023 में शामिल योग्य स्टूडेंट्स बीएचयू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विश्वविद्यालय के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए अपना आवदेन कर सकतें हैं.
बीएचयू के पीआरओ डॉ राजेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट www. bhuonline.in पर जाकर योग्य अभ्यर्थी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकतें है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार,23 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन की प्रकिया जारी रहेगी.
ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
इसके लिए आवेदकों को सबसे पहले विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होना.वेबसाइट पर उन्हें अंडर ग्रेजुएट रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत जानकारी के साथ शैक्षणिक और अन्य जानकारियां भरनी पड़ेगी. इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी होगी. बताते चलें कि रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा नेट बैंकिंग के जरिए ही होगी.