भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए शहर के शिवालय सज धज कर तैयार हो गए हैं बड़ी संख्या में शिवभक्त अपने अपने स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं श्रावण मास पर भक्तों द्वारा भगवान शिव के शिवालय पर विशेष रुप से अभिषेक का महत्व है आज वामन भगवान मंदिर सदर भगवान शिवालय पर मंदिर कमेटी द्वारा दुग्ध अभिषेक आशुतोष भगवान का मंत्र उच्चारण के द्वारा किया गया किया गया और भगवान शिव पार्वती दरबार को श्रृंगार कर पूजन कर दूध से बने मिष्ठान का भोग लगाया लगाकर महाआरती मंदिर के पुजारी पंडित नंदकिशोर शर्मा द्वारा की गई मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष जुगल किशोर गर्ग महामंत्री समीर खुराना अंकित गुप्ता अशोक मित्तल मुकेश कंसल आदि परिवार सहित इस भव्य आयोजन में शामिल हुए धर्म लाभ उठाया।
