पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप शोषित क्रांति दल ने लगाया

दरोगा जी को 50 हजार ना देने पर तीसरे दिन गरीब के बेटे को भेजा जेल!

—————————–
मेरठ, 21 अप्रैल, परतापुर थाने के दरोगा को 50 हज़ार रूपये ना देने पर गरीब पिछड़े व्यक्ति के बेटे को तीसरे दिन भेजा जेल, यह आरोप मंगी कॉलोनी, गांव ईटायरा, थाना परतापुर निवासी विक्रम सिंह गुर्जर ने शोषित क्रांति दल के क्षेत्रीय कार्यालय शर्मा नगर पहुंचकर अध्यक्ष रविकांत के समक्ष लगाए,
पीड़ित विक्रम ने वीडियो जारी कर कहा है कि 18 अप्रैल शाम करीब 7:00 बजे परतापुर थाने से उनके पास फोन आया और उन्हें थाने बुलाया वह सीधे स्वभाव थाने पहुंच गए, थाने पहुंचने पर उन्हें हवालात में डाल दिया एवं पुलिसकर्मियों ने कहा कि अपने बेटे को बुला, पीड़ित विक्रम सिंह ने अपने बड़े बेटे संजीव को भी बुला लिया जो कि तभी ड्यूटी से लौटा था, पुलिस ने दोनों बाप बेटे को पूरी रात हवालात में बंद कर दिया अगले दिन सुबह प्रधान के हस्तक्षेप के बाद छोड़ दिया,
दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रात्रि समय करीब 10:00 बजे परतापुर थाने की पुलिस ने विक्रम के छोटे बेटे संजय व उसके एक साथी कपिल शर्मा को उठाकर ले गई, हवालात में बंद कर मानव अधिकारों का उल्लंघन करते हुए बेरहमी से पिटाई की, पीड़ित विक्रम सिंह दिनांक 20 अप्रैल को समय करीब 1:00 बजे शर्मा नगर स्थित शोषित क्रांति दल के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा और अपनी आपबीती एसकेडी अध्यक्ष रविकांत को बताई, उन्होंने तत्काल एसएचओ परतापुर श्री राम फल सिंह गुर्जर को फोन लगाया लेकिन पूरा दिन उनका सरकारी नंबर लगा नहीं, बाद में पूरे प्रकरण से सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह जी को अवगत कराया, वीडियो में पीड़ित विक्रम कह रहा है कि परतापुर थाने के दरोगा निखिलेश जी द्वारा उससे 50 हज़ार रूपये की मांग की गई और पूरा मामला रफा-दफा दफा करने का ऑफर दिया गया, इतने रुपए देने में पीड़ित ने असमर्थता जताई और कहा कि आप मेरे बेटे को जेल भेज दें, पुलिस ने इंतजार करक़े आज दिनांक 21 अप्रैल दोपहर को यानी आज गिरफ्तारी के तीसरे दिन चालान कर पीड़ित विक्रम के बेटे संजय को जेल भेज दिया, जबकि उसके दूसरे साथी कपिल शर्मा को मोटी घूस लेकर थाने से ही छोड़ दिया
गौरतलब हो कि 3 दिन किसी व्यक्ति को थाने में रखना माननीय राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का खुला उल्लंघन है, वही शोषित क्रांति दल के अध्यक्ष रविकांत का कहना है कि सोमवार को इस प्रकरण को लेकर थाना परतापुर का घेराव किया जाएगा और माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील है कि पूरे प्रकरण का संज्ञान लें
जारीकर्ता

शोषित क्रांति दल
9219710517
21/4/23
4:38पीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *