कथा में भक्तों को बताया ध्रुव कथा का महत्व

मेरठ ओम सेवा समिति रजिस्टर्ड मेरठ के तत्वधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. कथा के तीसरे दिन महाराज हिमेश शास्त्री जी ने भक्तों को कपिल उपाख्यान ध्रुव कथा का महत्व बताया. महाराज ने इस दौरान ध्रुव कथा भी सुनाई. महाराज ने कहा जीवन के अंतिम घड़ियों में जो मेरा स्वर्ण कर लेगा वह फिर परमधाम को प्राप्त लेकिन जीवन की अंतिम घड़ी में वही पास आएगा जो तुमने जिया है. उन्होंने कहा इसलिए आज से ही अच्छा जीवन जीना शुरू कर उन्होंने कहा इस संसार को जो कुछ दिख रहा है वह सब परमात्मा की रासलीला ही है सब में परमात्मा का दर्शन करो. उन्होंने कहा जीवन में कभी भी संत स्वभाव वाले मनुष्य का भूलकर भी अपमान नहीं करना चाहिए, करना सबसे बड़ा पाप है.इस अवसर पर यजमान आरती गुप्ता और गौरव गुप्ता रहे. मुख्य अतिथि मधुर ठाकुर और कमल ठाकुर रहे.आयोजन में आरतीकर्ता गीता लोचन और कमल लोचन रहे, प्रसाद सेवा की सेवा मीनाक्षी मित्थल प्रदीप मित्थल, संगीता तायल ,संजीव तायल ने की. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बीजेपी जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, संयुक्त व्यापार संघ संगठन मंत्री संजीव गुप्ता काले, अर्पित स्टूडियो से संजय अर्पित, रविंद्र अग्रवाल, मुकेश तोमर, देवेंद्र गोयल ,विशाल कनौजिया, अलका रस्तोगी संगीता पंडित ,बबीता चौहान सुनीता सैनी, ऋतु शर्मा दिनेश चौहान, राजेश यादव, अजय यादव सुधीर भटनागर दीपक मुखी, शेर सिंह आदि रहे.अध्यक्ष श्री सुधीर रस्तोगी एवं कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती शिप्रा रस्तोगी ने आए हुए सभी अतिथि गणों को स्वागत सम्मान किया. समिति के महामंत्री अमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित सिंघल राम मदन,मोनिका जैन,आशा सिंह, संजय तायल, उमा चतुर्वेदी, सुनीता सैनी ,संगीता पंडित, रेणु जोगी,अंकुर मित्तल, राजू शर्मा, विशाल गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *