मेरठ,
कंकरखेड़ा के सिटी मार्केट के अस्थाई सभागार में आयोजित भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की एक समीक्षा बैठक जिला सचिव अमित चौधरी के तत्वाधान में की गई जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यगणो को संगठन का आईडी कार्ड भेंटकर सम्मानित किया गया एवं संगठन के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के साथ परिचर्चा भी की गई इस अवसर पर सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह ने की जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया एवं निष्क्रिय पदाधिकारियों को पुन्ह अवसर ना देने के संबंध में सभी ने सहमति जताई ।
उक्त समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय सचिव ओम चंद कुशवाहा ,प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन कोरा, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आकाश चौहान, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शेखर शर्मा, महानगर अध्यक्ष निशांत ,राहुल पुंडीर, गौतम सिंह आदि का कार्यक्रम के समापन तक सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट अनिल कौशिक