मेरठ, 20 जुलाई 2025।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी आज मेरठ के शोभित विश्वविद्यालय पहुँचे जहां पर उन्होंने विश्वविद्यालय के बाहर कांवड़ यात्रा में शामिल शिवभक्त कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री जी का आगमन विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर हुआ, जहाँ शोभित विश्वविद्यालय के चेयरमैन माननीय श्री शोभित कुमार जी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.के. त्यागी जी, वासु शोभित, अभिनव शोभित, एवं वंश शेखर मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई पुष्प वर्षा ने श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था को नई ऊँचाइयाँ दीं। शोभित विश्वविद्यालय के लिए यह क्षण गौरव और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।