गौरव यादव रिपोर्ट
मेरठ सिटीजन वॉइस की एक बैठक आज निंबूस बुक सेंटर पर आयोजित की गई। बैठक में सामाजिक सरोकारों के मुद्दों पर चर्चा करने के साथ शहर की समस्यायों पर भी व्यापक विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि विस्तार होते शहर की आवश्यकताओं और जरुरतों में व्यापक इजाफा हुआ है, वहीं यह भी कहा गया कि शहरी क्षेत्र का विस्तार होने से शहर की मूलभूत सुविधाओं में भी गुणात्मक सुधार और परिवर्तन आना चाहिए, जिसके लिए सकरात्मकता के साथ सभी विभागों को समन्वय बना कर कार्य करना चाहिए। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि आवश्यकता है कि नागरिक समाज के साथ मिल कर शासन,प्रशासन को इस बात पर मंथन करना चाहिए कि शहर की वास्तविक आवश्यकताओं के मद्देनजर विकास की योजनाओं को कैसे अमल में लाया जाए। वक्ताओं ने शहर को गढ्ढा मुक्त बनाने और नालों की सफाई पर भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बरसात का मौसम आ गया है, ऐसे में शहर का अंदरुनी क्षेत्र बरसात के दिनों में जलभराव का दंश झेलने को मजबूर रहता है, इस समस्या के समाधान के दावे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में दावे पूर्ण रूप से साकार होते दिखाई नहीं देते है। यह गम्भीर विषय है। नालों की तली तक पूर्ण सफाई हो, और शहर में गलियों की नालियों की भी लगातार सफाई होती रहनी चाहिए। बरसात से पहले सड़कें भी गढ्ढा मुक्त होनी चाहिए क्योंकि जलभराव की स्थिति में गढ्ढों का पता नहीं चलता है, जिस वजह से दुर्घटना होने की संभावना बन जाती है। बैठक में मुख्य रूप से व्यापारी नेता और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण वशिष्ठ , सिटीजन वॉइस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक , कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार कुमार शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल गौरव यादव , पवनेश गौड़ उपस्थित रहे।