गौहर अनवर संवादाता
मेरठ। योग विज्ञान संस्थान, (पंजीकृत दिल्ली के अधीन) उत्तरी जिला (मेरठ )के योग केंद्र “योग संकल्प “का प्रथम स्थापना दिवस जोनल पार्क रक्षापुरम सेक्टर 1 में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रमुख छवि प्रजापति ने किया। और बताया सूर्य नमस्कार एक गतिशील अभ्यास का एक उदाहरण है ,यह एक योग अभ्यास है। जिसमें विभिन्न आसनों को क्रम में किया जाता है, मंडूकासन, कविता तेवतिया ने कराया, ताड़ासन रजनी ने कराया,संगीता ने क्रियाएं कराई रीना और उपकेंद्र प्रमुख राजकुमारी ने सूर्य नमस्कार कराया। भुजंग आसन अलका ने और पवनमुक्त आसन महेश चंद जोशी ने कराया। शवासन में साधकों को बांसुरी वादन लोकेश शर्मा सदस्य कार्यकारिणी ने सुनाया, भ्रामरी जगदीश त्यागी ने करवाया, उपाध्यक्ष मीनाक्षी ने अनुलोम विलोम की बारीकियों के बारे में समझाया और कराया। 15 केंद्रों के केंद्र प्रमुख उपकेंद्र प्रमुख सहित 60 से अधिक साधकों ने भाग लिया। सभा के अंत में उत्तरी जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने सबको आशीर्वाद और स्नेह दिया छवि प्रजापति ने पर्यावरण के संरक्षण के हित में सभी केंद्र प्रमुख को और पदाधिकारियों को भेंट स्वरूप पौधे दिए।