डिपार्टमेंट ओफ लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज विभाग में आयोजन

गौहर अनवर संवादाता

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ के कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा अभिनंदनम् 2025 नामक फ्रेशर पार्टी का आयोजन अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, कार्यक्रम को कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी. के. थपलियाल एवं सीईओ डॉ. शल्या राज के शुभकामना संदेशों से गरिमा प्राप्त हुई। प्रो-वाइस चांसलर कर्नल देवेंद्र स्वरूप ने कहा कि शिक्षा केवल अकादमिक ज्ञान नहीं है, बल्कि यह चरित्र और आत्मविश्वास के निर्माण की प्रक्रिया है। डीन प्रो. सुधीर त्यागी ने ऐसे आयोजनों को छात्र जीवन की मजबूत नींव बताया और उन्हें सफलता की शुभकामनाएँ दीं। प्रो. अन्नोज राज ने नवागंतुक छात्रों की ऊर्जा और उत्साह की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार त्रिपाठी ने छात्रों की एकता और उल्लासपूर्ण भागीदारी की प्रशंसा करते हुए उन्हें अनुशासन बनाए रखने और विश्वविद्यालय के मूल्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। प्रो. लुभान सिंह ने शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के संतुलन पर बल दिया, जबकि प्रो. सरताज अहमद ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में एकता और अपनापन की भावना पैदा करते हैं। डॉ. सीमा शर्मा ने छात्रों से जिज्ञासु और विनम्र बने रहने की अपील की। डॉ. रफ़त खानम ने कॉलेज जीवन को सीखने और पुरानी धारणाओं को छोड़ने की यात्रा बताया। डॉ. आशीष कुमार ने छात्रों को समर्पण के माध्यम से अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा दी। डॉ. प्रीति सिंह ने इस जीवन चरण को आत्म-खोज, अवसर और विकास की यात्रा बताया और सभी का सुभारती परिवार में स्वागत किया। डॉ. दुर्वेश कुमार ने छात्रों को प्रेरित किया और एक सुंदर गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे कार्यक्रम की शोभा बढ़ गई। इस सफल आयोजन का समन्वय डॉ. अमृता चौधरी द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. दुर्वेश कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. मोहिनी मित्तल, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. रूबी, डॉ. लवली, मिस जूली, एवं श्री कपिल ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।छात्रों को विशेष अनुभव प्रदान करने हेतु उन्हें अनूठी उपाधियाँ दी गईं, जो इस दिन को यादगार बना गईं

मिस्टर ऑलराउंडर: जय भडाना, ध्रुव

मिस ऑलराउंडर: समृद्धि, आलिया, राशि

मिस्टर हैंडसम: अभिराज

मिस डीवा: नारायणी

मिस ब्यूटीफुल: वंशिका

मिस फ्रेशर (बीए): अनुष्का जावला

मिस्टर फ्रेशर (बीए): उज्जवल विहान

मिस फ्रेशर (एमए – विषयानुसार):

राजनीति विज्ञान: टेंडई

समाजशास्त्र: निकिता सिरोही

मनोविज्ञान: ज्योति तोमर

सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार: लिशा और आलिया को प्रदान किया गया, जिसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. रफ़त खानम ने निभाई। उपस्थित प्रमुख छात्रों में अतुल कौशिक, गुंजन, अंकित दीपक, अनामिका, अनिकेत, आशी, जैसिका, सृष्टि, अभिनव, शौर्य, एवं छवि शामिल रहे। छात्रों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ, एक प्रेरणादायक नाटक, तथा मधुर संगीतमय प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। ओम सारस्वत ने गिटार पर मधुर धुन बजाई, जिस पर टेंडई ने अपनी आवाज़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *