संजय गुप्ता, संवादाता
वाराणसी I* आज वाराणसी स्थित 11 राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के बचाव कार्मिकों ने मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देश में एक सघन लामबंदी ड्रिल का अभ्यास किया। इस अभ्यास में वाहिनी मुख्यालय की टीमों के साथ क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ, गोरखपुर तथा भोपाल की टीमों समेत कुल 18 टीमों ने पूरी तैयारी और दक्षता के साथ प्रतिभाग किया। इस वृहद अभ्यास में विभिन्न प्रकार के आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप तथा जैविक आपदाओं में राहत और बचाव कार्य में दक्ष टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने कहा की इस प्रकार के बड़े अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया की अपनी तैयारियों का मूल्यांकन करना और उनमें संभावित सुधार करने की कोशिश करके आपदा में बचाव की क्षमता में वृद्धि कर संकटग्रस्त जीवन की सुरक्षा तथा साथ ही भविष्य में बढ़ती हुई चुनौतियों से सभी बचाव कार्मिकों को परिचित करवाना है।इस अभ्यास में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों ने अपने साथ सभी अति आधुनिक उपकरण जैसे सोनार, स्वचालित लाइफ ब्वॉय जैकेट,अंडर वॉटर कैमरा , अंडर वॉटर खोजी कैमरा, आधुनिक संचार उपकरण , डॉग स्क्वॉड तथा विकिरण रोधी उपकरणों के साथ भाग लिया तथा आपदा प्रबंधन में इन सभी संसाधनों के कुशल उपयोग को भी परखा।