डॉ राहुल वैद्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नेशनल एक्सलेंस अवार्ड से हुए सम्मानित

मेंरठ। नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में कल देर शाम एक भव्य सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित किए गए इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश से जनपद मेरठ के प्रसिद्ध दांत चिकित्सक डॉक्टर राहुल वैद्य को डॉ० भीमराव अंबेडकर नेशनल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें उनकी कार्यकुशलता एवं सामाजिक कार्य के लिए दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है। बता दें कि डॉ राहुल वैद्य का नाम उन दांत चिकित्सकों में शामिल है, जिन्होंने काफी समय पहले अपने लगभग सारे दांत गवा चुके व दांतो की गंभीर समस्याओं जैसे कि दांतो का हिलना, दात में समस्या होने के कारण रोटी फल इत्यादि को‌ ना चबा पाना आदि दिक्कतों को झेल रहे मरीजों को बिना किसी चीरे, गहरे घाव के उनका सफल ऑपरेशन कर पूरी बत्तीसी लगाने में सफलता हासिल की थी। इतना ही नहीं बल्कि डॉ राहुल वैद्य द्वारा किए गए उपचार के बाद नई बत्तीसी लगने वाले मरीजों ने दूसरे, तीसरे दिन ही रोटी सेब ड्राई फूड आदि चबाना शुरू कर दिया था। जिनको उपचार के दूसरे तीसरे दिन ही छुट्टी कर उनके घर भेज दिया गया। डॉक्टर राहुल वैद्य के द्वारा जनपद मेरठ में पहली बार किए गए इस तरह के सफल ऑपरेशन के दौरान ही उनके क्लीनिक पर पहुंचे लोगों को दांतो की सुरक्षा के बारे में समझाने के लिए स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा लोगों को समझाते हुए जागरूक किया गया था। दिल्ली में आयोजित किए गए इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में स्टेट मिनिस्टर सोशल जस्टिस एवं एंप्लॉयमेंट रामदास अठवाले, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट श्रीमती नवनीत रवी राना, सुनील भराला के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नेशनल एक्सलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पहले डॉक्टर राहुल वैद्य को मेरठ रतन, उत्तर प्रदेश रतन, बेस्ट डेंटल सर्जन ऑफ यूपी आदि अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *