वेंकटेश्वरा में स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के समापन पर ’वृहद वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, शिक्षक अभिभावक संवाद/संगौष्ठी एवं स्वच्छता अभियान समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित

Meerut–वेंकटेश्वरा में स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के समापन पर ’वृहद वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, शिक्षक अभिभावक संवाद/संगौष्ठी एवं स्वच्छता अभियान समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित

–स्वस्य राष्ट्र की परिकल्पना सरकार की नही बल्कि प्रत्येक देशवासी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी-श्री सुधीर गिरि संस्थापक अध्यक्ष वेंकटेश्वरा समूह।

–रक्तदान-महादान, आईये मिलकर इतना रक्तदान करें कि किसी भी दुर्घटना/ऑपरेशन के समय रक्त के आभाव मे एक भी जान न जाये- डा0 राजीव त्यागी – प्रतिकुलाधिपति
संस्थान के अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं सभी ने मिलकर परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर देश को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाने की ली शपथ।

संस्था परिसर में ’’नेकी की दिवार’’ स्थापित कर गरीब एवं अनाथ बच्चों के लिये कपड़े दान किये।

मेरठ।आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में पिछले 15 दिन से चल रहे ’’स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शानदार समापन हो गया। समापन अवसर पर वन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे ’’वृहद वृक्षारोपण रक्तदान शिविर’’ स्वच्छता अभियान, शिक्षक अभिभावक संवाद/संगौष्ठी समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
संस्थान के अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने परिसर में सघन सफाई अभियान चलाकर ’’स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत’’ का संदेश दिया।
संस्थान में ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के समापन समारोह का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई0एफ0एस0 श्री एस0 पी0 सिंह, कुलपति प्रो0 डा0 कृष्ण कान्त दवे, शुभम चौधरी, कुल सचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे , मेरठ परिसर निर्देशक डा0 प्रताप सिंह आदि ने सरस्वती मॉ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
अपने संम्बोधन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई0एफ0एस0 अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार एस0पी0 सिंह ने कहा की आइये हम सब मिलकर शपथ लें की इस धरा पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अपने देश को ग्लोबल वार्मिग से बचायें। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर आदरणीय प्रधान मंत्री जी के ’’स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’’ के सपनों को साकार करने मे अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करे।
स्वच्छता ही सेंवा पखवाडे़’’ एवं शिक्षक अभिभावक संगौष्ठी को प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 कृष्ण कान्त दवे एवं शुभम चौधरी, परिसर निदेशक डा0 प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार, डा0 राजेश सिंह, डा0 दिव्या गिरधर, डा0 योगेश्वर शर्मा, डा0 एैना ब्राउन, डा0 अरविन्द सक्सैना, वन निरीक्षक सुमित राठी, डा0 लक्ष्मण सिंह रावत, डा0 टी0पी0 सिंह, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियॉ, डा0 ज्योति सिंह, डा0 मनीष सिंह, डा0 दपर्ण, डा0 अभिषेक स्वामी, दीपक कुमार, ब्रजपाल, अल्का सिंह, रीतु वर्मा, अतुल राणा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *