इक शाम शहीदों के नाम”

हम खयाल फाउंडेशन के जेरे एहतमाम एक मुशायरा-कवि सम्मेलन “इक शाम शहीदों के नाम” से हाजी आदिल चौधरी लिसाड़ी गेट आवास पर आयोजित की गई जिसके सरपरस्त हाजी आदिल चौधरी महानगर अधक्ष समाजवाजी पार्टी और मुख्य अतिथि श्री कर्मेंद्र सिंग साहब रहे और उन्होंने आज़ादी और आज के हालात पर बहुत अच्छे विचार श्रोताओं के सामने रखे ।
शमा रोशन मशहूर कवियित्री और मेंबर ऑफ ज्यूरी फिल्म एसोसिएशन बॉलीवुड मोहतरमा श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा की गई और अधक्षता मेरठ के मशहूर कवि डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर साहब ने की । शुरुआती संचालन शायर इरशाद बेताब एडवोकेट और कवि सम्मेलन मुशायरे का बेहतरीन संचालन देहरादून से आए मशहूर गजल गायक और स्टाफ आर्टिस्ट ऑल इंडिया रेडियो देहरादून से जनाब सनववर साहब ने किया ने किया
सुलतान सिंह सुलतान ने कुछ यूं पढ़ा जिन्होंने तज के तमाम खुशियां हमें ये शुभ दिन दिखा दिया है।रे हिन्दवासी ज़रा बताओ आपने उनको क्या दिया है।।
तो श्रोताओं ने भरपूर तालिया बजाई संयोजक और मशहूर शायर इरशाद बेताब ने कहा कि
धर्म चाहे हों अलग लेकिन वतन तो एक है ।फूल कितने ही जुदा हों पर चमन तो एक है ।
आओ मिलकर सब करे सम्मान शोहदा का यहां ।
इनके मजहब कुछ भी हों लेकिन कफ़न तो एक है ।।पढ़ा तो श्रोता वाह वाह करने लगे दिल्ली से आए शायर जनाब फरीद अहमद फरीद ने पढ़ा की इश्क पर जितनी बंदिशें होंगी और मज़बूत ख्वाहिशें होंगी
जब भी मेरा नसीब जागेगा
खुद ही गर्दिश में गर्दिशें होंगी
पढ़कर खूब दाद वसूली
और अंत में अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर ने अपने मुख्तलिफ अंदाज़ से और बेहतरीन कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया शायर डॉक्टर युनुस गाज़ी डॉक्टर मुकर्रम अदना फखरूल आलम खतौल्वी रामकुमारी शुमनेश सुमन आदि कवियों और शायरों ने भी अपने बेहतरीन कलाम और कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में जनाब हाजी अख्तर आलम यशपाल चौधरी एडवोकेट शक्ति सिंह एडवोकेट विनोद गौतम एडवोकेट अरशद सुल्तान
इमरान चौहान सरपंच शान खान शकील सैफी हाजी मुश्ताक सैफीइमरान सिद्दीकी अब्दुल कयूम एडवोकेट कौसर नदीम एडवोकेट इमरान कुरैशी एडवोकेट आफताब आलम खां अब्दुल जब्बार एडवोकेट आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *