मेरठ में आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार INDIA गठबन्धन की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय के अनुसार विपक्ष के 142 माननीय सांसदों के अलोकतांत्रिक निलम्बन के विरोध में समाजवादी पार्टी मेरठ द्वारा कलेक्ट्रेट पर आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि धरने का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र एवं संविधान बचाना तथा भाजपा सरकार को हटाना है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध प्रकट किया गया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर विपिन चौधरी ज़िलध्यक्ष सपा मेरठ अतुल प्रधान विधायक सरधना बाबर चौहान खरदौनी राष्ट्रीय महासचिव छात्र सभा, निरंजन सिंह सम्राट मलिक सदस्य जिलापंचायत मेरठ कैफ़ मुखिया कपिल वर्मा रविंद्र प्रेमी व समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
