मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर उत्तरी आंतरिक रिंग रोड एन.एच 58 बाइपास जटोली फ़्लाइओवर से रुड़की रोड पी.ए.सी, लावड़ रोड, सोफ़ीपुर खटकाना पुल, डिफेंस कॉलोनी, मावना रोड, गंगानगर के किनारे से होते हुए क़िला रोड और क़िला रोड से काली नदी गढ़ रोड पुल तक बनाये जाने की तैयारी बैठक आज ज़िलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय पर वीसी एमडीए अभिषेक पांडे की उपस्थिति में पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिचाई एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ हुई।
इसके अतिरिक्त कंकरखेड़ा शिव चौक की सुदृढ़ यातायात व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण एवं कचहरी प्रांगण में मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर अमित अग्रवाल द्वारा दिये गये प्रस्तावो की प्रगति पर चर्चा हुई साथ ही हापुड़ रोड से जुर्रानपुर होते हुए बिजली बंबा के किनारे होते हुए दिल्ली रोड से मालियाना एनएच 58 बाइपास तक दक्षिणी आंतरिक रिंग रोड बनाये जाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
