आईपीएल टीम में जगह बनाने पर समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव ने समीर रिज़वी को इनके घर जाकर बधाई दी !
आईपीएल टीम में जगह बनाने पर समीर रिज़वी को बधाई देने का सिलसिला जारी है। समीर रिज़वी के चयन की खबर सुनते ही लाल कुर्ती स्थित घर पर समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव बाबर चौहान खरदौनी ने भी अपने साथियों के साथ पहुँच कर समीर रिज़वी ओर उनके परिवार को बधाई दी व समीर रिज़वी के उज्जवल भविष्य की कामना की ।बधाई देने वालो में राष्ट्रीय महासचिव छात्र सभा बाबर चौहान खरदौनी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छात्र सभा अनुज ज्वाला, कैफ़ मुखिया, सचिन चौधरी प्रदेश सचिव युवजन सभा सौरभ अग्रवाल पूर्व ज़िलाध्यक्ष व्यापार सभा ,इकराम रिज़वी आदि