बॉलीवुड के स्टारों की टीम आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में कॉमेडी फिल्म बेवड़ो की पंचायत की शूटिंग के लिए ग्रामीण क्षेत्र में पहुंची जहां शूटिंग के समय पब्लिक की काफी भीड़ लगी वही डायलॉग पर पब्लिक ने को खूब हंसी मजाक वाली मूवी के मजे लिए मूवी के राइटर अनिल राघव आर्टिस्ट कलाकार इरसाद राजा बॉलीवुड एक्टर चुलबुल पांडे प्रवीन जी अनिल राघव कपिल नगर, सिकंदर भारती ,नितीश अग्रवाल ,पूनम गुजरी,नीतू कर्दम, महक राजपूत ,सुमित कुमार अमित कुमार, हापुड पिलखुआ के गांव सिखेड़ा में मूवी की शूटिंग हुई और ग्रामीणों ने पूरी टीम का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
