हाइड्रोपोनिक्स से स्टार्टअप स्टार्ट कर लघु उद्यमी से बड़े उद्यमी बन सकते हैं।

शोभित विश्वविद्यालय मेरठ स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी द्वारा 10 दिवसीय वर्कशॉप ऑन ड्रोन टेक्नोलॉजी इन एग्रीकल्चर के चौथे दिन आज कार्यक्रम दो टेक्निकल सेशन में विभाजित किया गया जिसमें पहला सेशन अवनीश कुमार जी द्वारा संचालित किया गया । उन्होंने हाइड्रोपोनिक्स के बारे में विस्तार से बताया, कैसे विद्यार्थिजन हाइड्रोपोनिक्स से अपना खुद का स्टार्टअप स्टार्ट कर सकते हैं और लघु उद्यमी से बड़े उद्यमी बन सकते हैं। इसके बाद दूसरे सेशन में सभी विद्यार्थियों ने आईसीएआर आईआईएफएसआर भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम का भ्रमण किया। वहां जाकर विद्यार्थियों ने भिन्न प्रकार के कृषि प्रणाली के बारे मे जाना जिनका इस्तेमाल करके आप अपने कृषि क्षेत्र का दोगुना इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी आय बढ़ाने में भी मदद मिलती है। आज का समय वो है जब हम संरक्षित खेती को बढ़ावा देते हैं। सबसे पहले सभी छात्र छात्राओं ने मशरूम यूनिट का दौरा किया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों ने समेकित कृषि प्रणाली के बारे एम विस्तार से जाना, इसके बाद मछलीपालन और वर्मीकंपोस्ट के बारे में जाना। इसके अलावा प्राकृतिक खेती के बारे में जाना जिसमें आप घंजीवामृत और जीवामृत के बारे मे जाना जिसमें आप गाय के गोबर, गोमूत्र, गुड, दही आदि का इस्तेमाल करते हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ सहदेव सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ सोनम आर्य, डॉक्टर अंजली तोमर और आशीष कुमार त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *