शोभित विश्वविद्यालय के नाइस स्कूल आफ बिजनेस स्टडीज एवं इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा संयुक्त रूप से नवाचार एवं उद्यमिता पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम की शुरुआत में शोभित विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी के निदेशक डॉ अशोक कुमार गुप्ता जी ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनीष रंजन वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट ऑरीगा रिसर्च आरब्रो फार्मास्यूटिकल्स द्वारा सभी उपस्थित छात्रों को नवाचार एवं उद्यमिता के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने बताया कि आज के समय में अगर आपको अपने लिए और अपने समाज के लिए कुछ बेहतर करना है तो आपको नवाचार एवं उद्यमिता में अपना भविष्य देखना चाहिए। जहां पर आप नौकरी लेने वाले नहीं नौकरी देने वाले बनेंगे। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पूछे गए उद्यमिता एवं नवाचार से जुड़े प्रश्नों के सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ जयानंद ने छात्रों को उद्यमिता की विशेषता बताते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी और इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए नीचे स्कूल आफ बिजनेस स्टडीज एवं आईईसी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नाइस स्कूल आफ बिजनेस स्टडीज विभाग के निदेशक प्रोफेसर डॉ राजुल दत्त ने आज के समय में नवाचार एवं उद्यमिता को प्रमुखता से लेने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता डॉ मनीष रंजन जी को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ निधी त्यागी रही। कार्यक्रम का संचालन छात्रा सुरभि तोमर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में एमबीए एवं बीसीए के छात्रों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सभी विभागों के निदेशक, शिक्षक, डॉ नेहा यजुर्वेदी, डॉ अभिषेक डबास डॉ अंशु चौधरी डॉ देवयानी गर्ग डॉ नवनीश त्यागी, डॉ प्रीति गर्ग डॉ अनुज गोयल, डॉ नेहा त्यागी,आशीष धीमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
