सपा छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त हुए बाबर चौहान खरदौनी
मेरठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति के बाद समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय कमेटी की लिस्ट बुधवार को जारी हो गई है, जिसमें समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० इमरान ने मेरठ निवासी वरिष्ठ युवा सपा नेता बाबर चौहान खरदौनी का कद बढ़ाते हुए उन्हें सपा छात्र सभा की राष्ट्रीय कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्त किया है।