कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ नवरात्रि भीम आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से त्वरित आर्थिक विकास योजना (वर्ष 2022 -23) के अंतर्गत मेरठ कैंट विधानसभा में कंकरखेड़ा मण्डल के न्यू सैनिक कॉलोनी में सरधना रोड से खिर्वा रोड तक डैन्स द्वारा 500 मी. लंबी सड़क लगभग 55.98 लाख रुपए की लागत से निर्मित कार्य का लोकार्पण माननीय कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर मण्डल महामंत्री अमित जैसवाल जी, धर्मपाल पांवार जी, राजदीप गुप्ता , अमित चिकारा , पार्षद सीमा प्रजापति , युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर ठाकुर , वार्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सबरवाल , बूथ अध्यक्ष रोहताश , ओमबीर सिंह , कुलदीप चौधरी , सतीश प्रजापति जी सहित पार्टी पदाधिकारी वं कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।