हापुड़ कचरी परिसर में अधिवक्ताओं के ऊपर किए गये पुलिस के बर्बर लाठी चार्ज का पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अधिवक्ता association कड़ा विरोध प्रकट करती है , जिस प्रकार से हापुड़ पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं ने साथ भी लाठी चार्ज किया है यह बेहद दुखड़े है । इस संदर्भ में आज अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वीके शर्मा एव संचालन राम कुमार शर्मा पूर्व महामंत्री ने किया बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त घटना का कल प्रखर रूप से विरोध किया जायेगा और आईजी मेरठ रेंज से मिलकर विरोध प्रकट कर ज्ञापन दिया जायेगा की जल्द दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित कर घायल अधिवक्ताओं को उच्च उपचार कराया जाये और तत्काल मुक़दमा पुलिस के विरुद्ध दर्ज कराया जाये
राम कुमार शर्मा
