मेरठ आऊटर रिंग रोड एवं तिनसुकिया से परशुराम कुंड तक 4 लैन मार्ग का निर्माण कार्य स्वीकृत करने पर पंडित सुनील भराला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से मिलकर किया आभार व्यक्त
नई दिल्ली पंडित सुनील भराला ने नई दिल्ली स्थित संसदीय कार्यालय पहुंचकर नितिन जयराम गडकरी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री भारत सरकार से भेंट की। अनेक विषयों पर चर्चा हुई। भराला ने बताया कि विगत दिनों भगवान श्री परशुराम कुंड हेतु तिनसुकिया असम रेलवे स्टेशन से परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश तक लगभग 160 कि.मी. लंबे मार्ग को फोर-लेन कराने हेतु गडकरी जी को पत्र लिखा था जिसका जिसका संज्ञान लेते हुए गडकरी जी ने इस धार्मिक कार्य हेतु मार्ग को फोरलेन किए जाने की हरी झंडी दे दी है।
भराला ने बताया कि भगवान परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश चीन की सीमा से लगता है। तिनसुकिया असम से भगवान परशुराम कुंड जाने हेतु यह एकमात्र रास्ता है जो बहुत संकीर्ण था जिससे श्रद्धालुओं को कुंड दर्शन एवं पूजन हेतु जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन गडकरी जी ने देश के उन सभी श्रद्धालुओं गरीब परिवारों और मजदूरों के दुखों को समझते हुए इस अभूतपूर्व कार्य को हरी झंडी दे दी है। इस मार्ग के निर्माण से जनता को राहत मिलेंगी और सभी निर्धन और गरीब परिवार भगवान परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश हेतु तिनसुकिया असम से आसानी से परशुराम कुंड जैसे धार्मिक स्थल पर जाकर आसानी से दर्शन पूजन कर सकेंगे। इसके लिए भी गडकरी जी को धन्यवाद ज्ञापित गया।भराला ने आगे बताया कि वर्तमान में तिनसुकिया असम से नामसई होते हुए परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश के लिए बसें उपलब्ध है सादिया से भी बसें उपलब्ध होती है। निकटतम हवाई अड्डा डिब्रूगढ़ आसाम है और तेजू में भी हवाई अड्डे का कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में परशुराम कुण्ड तक कोई रेलवे लिंक उपलब्ध नहीं है। राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने रेलवे लिंक के महत्व एवं उसकी आवश्यकता को इंगित करते हुए एक प्रत्यावेदन अरुणाचल प्रदेश सरकार एवं माननीय केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को प्रेषित किया है जिसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार के अनुरोध पर उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे द्वारा पसीघाट तेजू परशुराम कुंड हेतु यातायात सर्वेक्षण किया गया है। 160 किमी लम्बे रुपई परशुराम कुंड ब्रॉडगेज रेलवे लाइन हेतु सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
आपको बताते चलें कि मेरठ आउटर रिंग रोड मेरठ के गंगानगर स्थित सलारपुर गांव से शुरू होकर लगभग 3000 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे रिंग रोड NH- 709(A) के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। गडकरी जी को बताया कि मेरठ आउटर रिंग रोड पर अनेक जगह अंडरपास बनाने का जो कार्य चल रहा है उसमे कुछ चौड़ाई कम है, उनको प्रयाप्त मात्रा में चौड़ीकरण किया जाए। पंडित मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग को जोड़ते हुए उपर से नीचे को सर्विस लाइन दिया जाए। NH-709(A) पर बन रहे अंडरपास को चौड़ीकरण किया जाए। भराला ने बताया कि इस आउटर रिंग रोड के बनने से मेरठ के लोगों का विगत 20 वर्षों का सपना पूर्ण हो रहा है।
भराला ने बताया कि मेरठ आउटर रिंग रोड ग्राम सिसौली से लेकर घर तक के हिस्से को बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण हो चुकी है यह हाईवे यह रिंग रोड एनएच 119 मेरठ पौड़ी तथा एनएच 233 मेरठ हापुर को भी आपस में जुड़ेगा दोनों लिंक रोड nh709 एक कहलाएंगे मवाना रोड पर सलारपुर तथा हापुर रोड पर शकरपुर में यह लिंक रोड जुड़ेगा लगभग 20 किलोमीटर लंबे और 45 मीटर चौड़ा इन मार्गों के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना प्रकाशित हो चुकी है।
इस मौके पर मेरठ सुरेन्द्र नैथानी विधायक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय परशुराम परिषद एवं अश्वनी उपाध्याय वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय शामिल रहे।
![](https://jantamail.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230805-WA0022.jpg)