मेरठ हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन सेवाधाम एपेक्स सिटी में आधार फाउंडेशन एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा आरोग्य भारत एवं कुपोषण से सुपोषण की ओर भारत जैसी विचारधाराओं को लेकर एक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया कैंप में विद्यार्थियों एवं उनके माता पिता के विभिन्न चेकअप जैसे हीमोग्लोबिन शुगर बीपी आदि टेस्ट किए गए तथा उनको विटामिन आइरन एवं अन्य जरूरी दवाइयां चिकित्सा टीम के द्वारा मुफ्त वितरित की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉक्टर कृष्ण एमएस सर्जरी डीएमएस सुभारती हॉस्पिटल एवं ट्रस्टी सेक्रेटरी सुभारती विश्वविद्यालय उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को उनके खानपान एवं स्वच्छता को लेकर चर्चा की तथा उसकी आवश्यकता को बताते हुए मार्गदर्शन किया। संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉo सौरभ त्यागी ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्होंने बताया कि कुपोषित बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास का इस तरह के आयोजन से हो पाना संभव है एवं उन्होंने बताया कि इस तरह के चिकित्सक शिविर का आयोजन संस्थाओं द्वारा समय-समय पर होना चाहिए इस चिकित्सक शिविर को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सा प्रभारी मेरठ डॉक्टर अंकुर त्यागी भारद्वाज जी एवं उनकी टीम ने महत्वपूर्ण रूप से योगदान किया। संस्था के राष्ट्रीय सचिव संजय द्वारा सभी का धन्यवाद अर्पित किया गया। कार्यक्रम में जय किशन विनोद जी चंद्रकेतु त्यागी सोहित देवेंद्र मित्तल जी विक्रम वीरेंद्र जी मधुसूदन कौशिक राजपाल यादव जी निधि नीरज कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
