महामना मालवीय मिशन मेरठ द्वारा कावडियों के सेवार्थ हेतु तनु वैष्णव भोजनालय जेल चुंगी मेरठ के निकट आज चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। कैम्प में मेडिसन इमर्जेंसी एम्बुलेंस डाक्टर की व्यवस्था की गई है।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा० आर०सी० गुप्ता प्रधानाचार्य एल० एल० आर० एम० मेडिकल कॉलेज, मेरठ और विशिष्ट अतिथि डा० अखिलेश मोहन मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ के कर- कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मिशन के समस्त सदस्य उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि डा० आर०सी० गुप्ता प्रधानाचार्य एल० एल० आर० एम० मेडिकल कॉलेज मेरठ ने कहा की महामना मालवीय जी ने विश्व प्रसिद्ध बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। उन्होंने बताया कि महामना मालवीय मिशन सभी वर्गों के उत्थान के लिए अग्रसर है और मालवीय जी के विचारों का प्रचार प्रसार करने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। ई० मुनीश कुमार अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन मेरठ ने बताया की मिशन की स्थापना महामना मालवीय मिशन द्वारा कराये जा रहे सामाजिक कार्यों से ओत-प्रोत हो कर की गयी थी । महामना मालवीय मिशन का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों का उत्थान करना और उनकी आर्थिकी को सुदृढ़ करना है। मेरठ शाखा की स्थापना से अब तक मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ग के उत्थान स्वास्थ्य व शिक्षा पर लगातार कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में ई0 सतीश चंद्रा महेश चंद्रा ई0 आर0 डी0 अग्रवाल ई0 एन0 एस0 चौहान ई0 ओ0 पी0 शर्मा आर0 के0 अग्रवाल ई0 प्रवीन कुमार ई0 विनय मित्तल मुकुल सिंगल डॉ0 अंशु मित्तल ई0 ऐ0 के0 वर्मा डॉ0 नीरज सक्सेना डॉ0 राजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
