तुलसी होस्पिटल का साध्वी ऋतंभरा ने उद्धाटन करा

मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ शहर का देश की अग्रीम चिकित्सा सुविधाओं में अपना नाम है। यहाँ के डॉक्टर्स, चिकित्सा सुविधाओं का कोई सॉनी नहीं है।

आज इस कड़ी में तुलसी होस्पिटल का नाम भी जोड़ा गया । परम पूज्यनीय साध्वी ऋतंभरा  ने तुलसी होस्पिटल का मंत्रोचारण के बाद शुभारंभ किया तथा अपने आशीष प्रवचनों में उपस्थित गणमान्य अतिथियों को कहां कि मनुष्य जीवन बड़ा अनमोल रत्न है। इसलिये मानव सेवा डाक्टर्स सेवा से गरीबों, निर्धन की प्रेम स्वरूप सेवा करे तथा काल्याण होगा ।

शुभारंभ के उपरान्त डॉक्टर अचल गर्ग एवं डॉ0 विभूती गर्ग ने प्रेस वार्ता में बताया कि मेरठ अब मेट्रो सिटी में आता है, इसलिये चिकित्सा सुविधाये भी उच्चतकनी की द्वारा मरीजो को देनी चाहिये ।

तुलसी हॉस्पिटल एक छत के नीचे मरीजो को लेटेटस तकनीकी द्वारा आपरेशन सुविधाए पर सम्बधी सभी जांचें लीविर कैंसर तथा दिमाग के सभी आपरेशन उच्चतम तकनीकीयों द्वारा किये जायेगे । मरीजों के बजट को देखकर कम खर्चे में बहतर इलाज का हमने सकल्प लिया है। 5 किमी. दायरे में एम्बलेश सुविधायें, भी

प्रदान कि जायेगी।

तुलसी के शुभारंभ में वरिष्ठ अतिथि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल विधायक अमित अग्रवाल, आर0के0 अग्रवाल चेयरमैन बेसेरा ग्रुप मथुरा, दयाल ग्रुप के अभय गुप्ता, ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, अजय गुप्ता, एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी सरोजनी अग्रवाल, मेरठ शहर मेयर हरिकांत अहलुवालिया ऋषि अग्रवाल, नीरज मित्तल, सुभाष सैनी मनु मिडिया प्रबन्धक, शलभ गुप्ता, चुनमुन एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *