यूपी बोर्ड स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी
मेरठ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का सन्निरीक्षा ( स्क्रूटनी ) का परिणाम घोषित कर दिया गया है । मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से हाईस्कूल में 753 और इंटरमीडिएट में 4541 छात्र पंजीकृत थे जिसमें से हाईस्कूल के 94 और इंटरमीडिएट में 777 के प्राप्ताकों में वृद्धि हुई है। बोर्ड ने सभी के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित 17 जिलों को भी सूचना जारी कर दी गई है। इसके अलावा जारी सूची में अंकित रोल नंबर के परीक्षार्थियों के परीक्षाफल संशोधन व अंकपत्र सह प्रमाण पत्र के मुद्रण की कार्यवाही की जा रही है। अंकपत्र मुद्रित होने के बाद प्रधानाचार्यों को डीआईओएस के माध्यम से प्रेषित कर दिया जाएगा।
