एंटी करप्शन ने एमडीए की महिला बाबू को 5000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
मेरठ। एंटी करप्शन की टीम ने मेरठ विकास प्राधिकरण की एक महिला बाबू को आज पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम महिला बाबू को लेकर सिविल लाइन थाने आ गई और घंटों पूछताछ की। नामांतरण के लिए फ़ाइल विभाग में आई हुई थी।
परतापुर के जुर्रानपुर निवासी राहुल पुत्र सुरेंद्र ने मेरठ विकास प्राधिकरण की लिपिक अनीता शर्मा के खिलाफ एंटी करप्शन में शिकायत की थी। राहुल का आरोप था कि महिला लिपिक उनकी फाइल अफसरों तक पहुंचाने की एवज में 5 हजार रुपये की मांग कर रहीं हैं। एंटी करप्शन की टीम ने शिकायत को क्रॉस वेरीफाई किया। आज टीम ने पांच हजार रुपये के केमिकल लगे नोट देकर राहुल को लिपिक के पास भेजा। लिपिक अपनी सीट पर ही मौजूद थी। जैसे ही राहुल ने केमिकल लगे पांच हजार रुपये महिला लिपिक को सौंपे एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। मौके पर ही महिला लिपिक के हाथ धुलवाए गए जिसमें रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। महिला लिपिक वर्ष 1990 में डेली वेजेस कर्मचारी के रूप में विभाग में लगी थी। 2012 में वह स्थाई कर्मचारी हो गई। वर्तमान में वह संपत्ति का काम देख रही थी। फिलहाल एंटी करप्शन की टीम कागजी कार्रवाई में जुटी है।