मेरठ क्रांति धरा पर होगा उपज का प्रांतीय सम्मेलन, जुटेंगे दिग्गज पत्रकार

मेरठ। क्रांति धरा मेरठ पर शुक्रवार यानी (आज) उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) द्वारा आयोजित प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन में 200 से अधिक पत्रकार शामिल होंगे, इतना ही नहीं कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के दो राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और सोमेंद्र तोमर भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि परतापुर स्थित एमआईटी कॉलेज में प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल एवं उर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर मुख्य अतिथि रहेंगे। साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 200 से अधिक पत्रकार कार्यक्रम में शामिल होंगे। महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा नें बताया कि उपज के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह एवं प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण के निर्देशानुसार क्रांति धरा पर प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पत्रकार एकता को बल देने, पत्रकार कानून बनाने आदि मुद्दो को लेकर चर्चा होगी। जिला महामंत्री ललित ठाकुर ने ललित ठाकुर ने बताया कि सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए मेरठ इकाई पूरा सहयोग कर रही है।हमेशा से ही पत्रकार हाशिए पर रहा है। किसी ना किसी प्रकार से पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिंदगी का जोखिम उठाकर पत्रकार सामाजिक समस्याओं को सरकार और व्यवस्थापको के कान में डाल रहा है। पत्रकारों को अपना वर्चस्व बनाए और बचाए रखने के लिए संगठित होना अति अनिवार्य है।
उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को संरक्षण और अधिकार दिलाने का कार्य उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट कर रही है। इसी मंशा से मेरठ में प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जो भविष्य में पत्रकारों की क्षमताओं को धार देने का कार्य करेगा। अरूण सागर, जिला प्रवक्ता, उपज, मेरठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *