मेडिकल स्टूडैन्टस को दिलायी गयी निस्वार्थ चिकित्सीय सेवाओ मरीजो के शानदार उपचार एवं बेस्ट केयर की शपथ

विम्स  के 2022-23 बैच एम0बी0बी0एस0 के लिए व्हाईट कोट सेरेमनी  का शानदार आयोजन
–मेडिकल स्टूडैन्टस को दिलायी गयी निस्वार्थ चिकित्सीय सेवाओ, मरीजो के शानदार उपचार एवं बेस्ट केयर की शपथ
-देश में आधा दर्जन एम्स सहित आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा एक दर्जन से अधिक केन्द्रीय चिकित्सा संस्थानो एवं उत्तर प्रदेश में आदरणीय योगी जी द्वारा ’’वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल काॅलेज’’ योजना से देश की स्वास्थय सेवाओ को लगे पंख- डाॅ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह
–विषम परिस्थितियों के साथ प्राकृतिक आपदाओ व कोविड जैसी वैश्विक महामारी में आपके द्वारा किये गये अभूतपूर्व स्वास्थय कार्यो ने बता दिया कि, क्यूँ आपको धरती का भगवान कहा जाता है- डाॅ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
-संस्थान के एम0बी0बी0एस0 के नये एवं पुरातन छात्र छात्राओ ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सेरेमनी एवं शपथ समारोह  को यादगार बना दिया।
मेरठ। आज का दिन वेंक्टेश्वरा समूह के लिए बेहद खास रहा। वेंक्टेश्वरा समूूह के चिकित्सा शिक्षा संस्थान ’’वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) के एम0बी0बी0एस0 (2022-2023) बैच के छात्र-छात्राओ के लिए संस्थान की ओर से ’’व्हाईट कोट सेरेमनी’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान प्रबन्धन ने डीन मेडिकल एवं अन्य चिकित्सको ने मेडिकल स्टूडैन्टस को देश सेवा के साथ-साथ मरीजो से बेहतर उपचार एवं ’’निस्वार्थ बेस्ट केयर’’ की शपथ दिलायी। इस अवसर पर नये पुराने छात्र-छात्राओ ने शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान के डाॅ0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित ’’व्हाईट कोट सेरेमनी’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि के प्रमुख सलाहकार डाॅ0 वी0पी0एस0 अरोडा, डाॅ0 संजीव भट् आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के देश को एक दर्जन केन्द्रीय स्वास्थय संस्थान एवं प्रदेश में आदरणीय मुख्यमंत्री की ’’वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल काॅलेज योजना’’ से देश की स्वास्थय सेवाओ को नये पंख लगे है। आज भारत पूरी दुनिया को चिकित्सा उपकरण, वैक्सीन एवं अन्य चिकित्सीय सेवाये प्रदान कर रहा है। ये बढ़ते भारत की एवं बुलन्द भारत की बुलन्द तस्वीर है।
इस अवसर पर सी0ई0ओ0 श्री अजय श्रीवास्तव, एम0एस0 डाॅ0 आई0बी0 राजू, डाॅ0 बी0बी0 बोरा, डाॅ0 बी0एस0 त्यागी, डाॅ0 सीमा गुप्ता, डाॅ0 राहुल, डाॅ0 शिवम, डाॅ0 मोनिका, डाॅ0 बिजेन्द्र सिंह, डाॅ0 अजय पाल सिंह, डाॅ0 बी0ए0 सिंह, डाॅ0 हबीब, डाॅ0 अमरीतेश,, डाॅ0 सोम शेखर शर्मा, डाॅ0 अभय भटनागर, डाॅ0 मोहित, डाॅ0 नेहा, मेरठ परिसर निदेशक डॉक्टर प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *