https://jantamail.in/ sanjay pundir

भूतों प्रेतों नदी संग निकली औघड़ दानी शिव की बारात,हरिद्वार मे शिव कि बारात को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ा….

भूतों प्रेतों नदी संग निकली औघड़ दानी शिव की बारात

महा शिवरात्रि पर चल दी भगवान शिव क़ि बारात हरिद्वार में भुत पिचाश नंदी सब भांग के नशे में खूब क़र रहे है हुड़दंग आज हरिद्वार में सड़को का नजारा देखते ही बन रहा है हरिद्वार भगवान शिव क़ि ससुराल है और इस मौके पर हरकी पोड़ी से भगवान शिव क़ि बारात निकाली जा रही है जिसमे भुत नर नंदी सबने खूब नृत्य किया बारात पूरे शहर का भ्रमण कर रात को अपने स्थान पर पहुंचेगी इस मौके पर हरिद्वार पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये है शिव की बारात में घोड़ो और भैसे पर सवार है शिव के गण

भगवान् ओघड़ कि बारात लम्बे लम्बे केश नंदी की सवारी और साथ में भूतो कि टोली यही नजारा है हरिद्वार में निकल रही शिव कि बारात का हरिद्वार मे शिव कि बारात को देखने के लिए पूरा शहर तो उमड़ा ही है साथ ही आसपास के शहरो के लोग भी ये नजारा देखने के लिए आये हुए है बारात में हर देवी देवता भी मौजद है मान्यता है कि हरिद्वार में शिव कि ससुराल है और आज भगवान का शक्ति से मिलन हुआ था उसी प्रथा को यहाँ के लोग आज भी मानते है गऊ घाट हरिद्वार से शाम के समय शुरू होने वाली भगवान शिव की बरात पूरे शहर में घूमती हुई शाम के समय हरकी पैड़ी स्थित भगवान शंकर के मंदिर पर समाप्त होती है इस दौरान हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुगण बाराती बनते हैं इस बरात का शहर में जगह जगह जमकर स्वागत किया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *