अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सदर आर्य समाज में योग की कक्षा में एक नई जागृति उत्पन्न हुई, जहां
पिछले १५ वर्ष से कवि विजय प्रेमी भारत स्वाभिमान पतंजलि योग पीठ के तत्वाधान में योग की कक्षा निरंतर बिना नागा चला रहे हैं। सदर आर्य समाज में योग शिक्षा प्राप्त कर मेरठ सदर के बहुत लोगों ने लाभ प्राप्त किया। योग दिवस की बड़ी तैयारी जो दैनिक हिंदुस्तान के सौजन्य से सूरज कुंड पार्क में आयोजित की जा रही है , उसको देखते हुए एक बड़ी तैयारी सदर आर्य समाज में भी चल रही है , जिसमें शोभा सोमानी नीरजा प्रेमी, प्रेम , अनिता श्रीवास्तव, नीलम इत्यादि सभी महिलाएं जोर शोर से लगी हुई हैं ।।
