जार्डन ओपन ’’इन्टरनेशनल किकबाक्सिंग चैम्पियनशिप’’ में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन

मेरठ। भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवम अध्यक्ष – हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ श्री आनंद मोहन शरण (आई0ए0एस0) के नेतृत्व में भारतीय किकबॉक्सिंग दल ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर 11 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक हासिल किया।
भारतीय टीम के मुख्य प्रशिक्षक एवं भारतीय किकबॉक्सिंग संघ के अध्यश  संतोष कुमार अग्रवाल एवं भारतीय किकबॉक्सिंग महासंघ (खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अकेले हरियाणा प्रदेश के 7 खिलाड़ियों ने भी भाग लेकर अपने अपने वजन एवं आयु वर्ग के विभिन्न इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
भारतीय टीम के मुख्य प्रशिक्षक एव चेयरमैन  संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों का मुख्य मुकाबला मेजबान जोर्डन के अलावा सऊदी अरब, पलेस्टाइन, इराक एवं सीरिया, ओमान, इंडोनेशिया आदि देशों के साथ हुआ था। भारतीय भारतीय किक बॉक्सिंग टीम को बधाई देने वालों में वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय की ओर से चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरी के प्रमुख सलाहकार डॉ0 वी0पी0एस0 अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव ,प्रभारी कुलपति राकेश यादव कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पांडेय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *