उपज प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह 23 जून को मेरठ में होगा

मेरठ। सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) की मेरठ इकाई की बैठक हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं की सहमति से 23 जून 2023 को प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित करना सुनिश्चित किया गया। उपज के प्रांतीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के करीब 60 जिलों के 100 से अधिक पत्रकार भाग लेंगे। महामंत्री ललित ठाकुर ने बताया प्रदेश से प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा ने सभी से पत्रकार सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि इस दौरान सभी पत्रकारों को पत्रकारिता पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी,जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी, जिला संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, मवाना तहसील अध्यक्ष आशीष चौधरी, जिला मंत्री शाहिद खान, जिला मंत्री मनोज चौधरी, जिला सचिव विकास गुप्ता, नीरज तोमर, शिवकुमार शर्मा, मुमताज अली, राजन सोनकर, अखिल गौतम, नवबहार चौहान, पंकज सिंह सिवाच, जिला सलाहकार सदस्य मनोज कश्यप, अनिल शर्मा, मोबिन सलमानी, रविंद्र जैन, जीएल सागर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *