मेरठ, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेरठ स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर सिविल लाईन थाना क्षेत्र अन्तर्गत ईव्ज चैराहे पर प्रखर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर चल रहे भ्रूण लिंग जांच के गोरख धंधे का भंडाफोड़ कर दिया। पीसीपीएनडीटी टीम के नोडल अधिकारी एडिशनल सीएमओ डा. प्रदीप व सिटी मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में मंगलवार सुबह टीम ने छापेमारी की है। जिसमें डाक्टर व दो महिला रिसेप्शनिस्ट के साथ एक दलाल को भी हिरासत में ले लिया गया तथा उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी।
