भू माफिया के खिलाफ एसकेडी कार्यकर्ताओं ने सीओ ऑफिस घेर ।

मेरठ भू माफिया के खिलाफ एसकेडी कार्यकर्ताओं ने सीओ ब्रह्मपुरी का ऑफिस घेर
मंगी कॉलोनी इटायरा के लोगों को फर्जी बैनामा कर मोटी रकम ठगने वाले भू माफिया मंगी राम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने मंगी कॉलोनी के लोगों के साथ महानगर प्रभारी वरुण कुमार के नेतृत्व में सीओ ब्रह्मपुरी का ऑफिस घेरा और घंटों धरना प्रदर्शन किया, भू माफिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, लोगों ने कहा कि उन्होंने मांगी कॉलोनी में अपने खून पसीने की कमाई से प्लॉट खरीद कर मकान बनाए हैं, जिसकी उनके पास रजिस्ट्री है, अब उनके मकानों पर प्रशासन के बुलडोजर का खतरा मंडरा रहा है, जिसमें उनका कोई दोष नहीं है, बैनामा करने वाले भू माफिया मंगी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हो,
इस दौरान सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह जी अपने ऑफिस से नदारद रही, घंटों धरने के बाद एसएसओ ब्रह्मपुरी श्री विष्णु कौशिक एसकेडी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे, सीओ की व्यस्तता का हवाला देकर खुद को ज्ञापन देने की अपील करने लगे लेकिन एसकेडी कार्यकर्ता सीओ से मिलने के लिए अड़े रहे फिर एसएचओ ब्रह्मपुरी ने स्पीकर खोलकर प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं और लोगों की सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह जी से बात कराई, सीओ सुचिता सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि आज ही एफआईआर दर्ज कर भूमाफिया मांगीलाल की रात तक गिरफ्तारी कर ली जाएगी, तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद एसकेडी कार्यकर्ताओं ने सीओ को संबोधित ज्ञापन एसएचओ ब्रह्मपुरी विष्णु कौशिक को सौंपा
इस मौके पर उमेश प्रजापति, सुभाष,विक्रम, बीरम, रविंद्र, भारती, अजय कटारिया, हेमंत जाटव, अनिकेत सागर, धर्मवीर, अंजना रानी वीरमति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *