मेरठ। दिनांक 5 जून 2023 सोमवार को वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल की तीनो शाखाओ, दिल्ली रुड़की बाईपास, साकेत और डिफेन्स सभी शाखाओं में आयोजित समर कैंप का समापन हुआ । 15 दिन तक चलने वाले इस समर कैंप में वेंकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल की सभी शाखाओं के कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समर कैंप के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के रचनात्मक गतिविधियों को दो भागों में विभाजित किया गया | जिसमें वैकल्पिक गतिविधियों में आर्ट एंड क्राफ्ट, ताइक्वांडो एथलीट्स, हैंड राइटिंग एंड कैलीग्राफी, जुंबा एरोबिक्स, स्पोकन इंग्लिश एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रमुख रहे । अन्य गतिविधियों में नैतिक शिक्षा, सभ्यचारक गतिविधियां करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की चेयरपर्सन डॉ अंजुल गिरी जी, वीजीआई के कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रताप सिंह एवं स्कूल की प्रधानाचार्य संजय वालिया ने दीप प्रज्वलित कर किया | इस दौरान बच्चों ने स्वनिर्मित कलाकृतियों का प्रदर्शन करते हुए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हैंड राइटिंग एंड कैलीग्राफी और आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों ने अपनी कला बिखेरी।
स्कूल की चेयरपर्सन डॉ अंजुल गिरी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस कैंप में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को पूरे मनोयोग एवं रुचि के साथ सीखा और समर कैंप के समापन के दिन विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन ने इस समर कैंप की सार्थकता को सिद्ध कर दिया | विद्यालय की प्रधानाचार्या संजया वालिया एवं कैंपस डायरेक्टर डॉ प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया और यह भी कहा कि बच्चे देश का भविष्य है तथा एक बेहतर समाज का निर्माण भी करते है, इन छोटे-छोटे बच्चों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है हमें केवल उस प्रतिभा को समझना है और उसे निखारने का कार्य करना है। और यह भी कहा कि हम सदैव ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे जिससे विद्यार्थियों का सम्पूर्ण चतुर्मुखी विकास हो सके। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोऑर्डिनेटर चारु डुडेजा, प्रीती बंसल, साक्षी सिंघल, डिंपल चावला तथा समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।