वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के छात्र विश्वजीत का सिविल सेवा में चयन होने पर संस्थान ने सम्मानित किया

सिविल सेंवा (यू0पी0एस0सी0)-2022 मे देश मे 126वीं रेंक पाने वाले वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के एम0टेक (सिविल) के छात्र रहें ’’विश्वजीत सौरियान’’ का संस्थान मे शानदार सम्मान समारोह।
–विश्वजीत ने अपने परिवार, समाज, जनपद के साथ पूरे विश्वविद्यालय परिवार को गौरान्वित करने का काम किया- डा0 सुधीर गिरि चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
–वेंक्टेश्वरा मे पढ़ रहे युवाओं से अपील करता हूॅ कि वो देश सेंवा का जज्बा लेकर दृढ संकल्पित होकर करें सिविल सेंवा की तैयारी- श्री विश्वजीत सौरियान-2021 बेच एम0टेक (वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय)एवं 126 रेन्क यू0पी0एस0सी0-2022।
–छोटे से गांव से निकलकर देश की सर्वौच्च सम्मानित सर्विसिस सिविल सेंवा में विश्वजीत का चयन वेंक्टेश्वरा में विभिन्न पाठ्यक्रमों मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यू0पी0एस0सी0 की तैयारी के लिये करेगा प्रेरित- डा0 राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।
–समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी के साथ मिलकर विश्वजीत के साथ उनके माता-पिता को भी शॉल एंव स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित।
–बैन्ड-बाजे के साथ फूलों से सजी ओपन जीप मे सवार होकर गजरौला से विश्वविद्यालय परिसर तक जगह-जगह फूल बरसाकर अपने होनहार छात्र विश्वजीत का किया जोरदार स्वागत।
मेरठ। आज एक और शानदार उपलब्धि वेंक्टेश्वरा के खाते में जुड गई। वेंक्टेश्वरा के 2021 बेच के एम0टेक (सिविल) पास आऊट होनहार विश्वजीत सौरियान ने यू0पी0एस0सी0 परीक्षा-2022 मे 126वीं रंेक प्राप्त कर अपने परिवार, प्रदेश एंव विश्वविद्यालय को गौरान्वित करने का काम किया है। वेंक्टेश्वरा के इस होनहार छात्र की उपलब्धि से गदगद समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने विश्वजीत के साथ-साथ उनके परिजनों को शॉल एंव स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होने वेंक्टेश्वरा में विभिन्न पाठ्यक्रमों मे अध्ययनरत सिविल सेंवा मे जाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं क लियें ’’एक्सपर्ट द्वारा’’ निशुल्क कौचिग देने की भी प्रतिबद्धता जाहिर की।
वेेक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डा0 सी0वी0रमन सभागार मे आयोजित ’’मेघा सम्मान समारोह’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, विश्वजीत सौरियान एंव उसके परिजनों ने सरस्वती मॉ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रच्जवलित करके किया। इस अवसर पर प्रभारी कुलपति डा0 राकेश यादव, कुलसचिव डा0 पीयूष पाण्डे डा0 सी0पी0 कुशवाह, डा0 एस0एन0 साहू, डा0 योगेश्र सिंह, डा0 राजेश सिंह, सी0एफ0ओं विकास भाटिया, ेडा0 नेहा जैन, बाला जी, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानिया, डा0 मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, डा0 विवेक सचान, डा0 एना ऐरिक ब्राउन, नीतू श्री, मौ0 फैजान, एस0एस0 बघेल, डा0 शरद चौधरी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *