शिक्षाविद वैज्ञानिक डा0 वी0पी0एस0 अरोरा वेक्टेंश्वरा शैक्षणिक समूह के चीफ एडवाईजर बने

मेरठ। आज का दिन वेंक्टेश्वरा के लिए बेहद खास रहा। देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 वी0पी0एस0 अरोरा को वेंक्टेश्वरा के समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने ’’चीफ एडवाईजर’’ नियुक्त किया है। डा0 वी0पी0एस0 अरोरा ने पदभार ग्रहण करते हुए सभी शिक्षको एवं कर्मचारियों के सहयोग से आगामी दस वर्षो मे वंेक्टेश्वरा को देश के दस शीर्ष संस्थानों की सूची मे शुमार करने की बात कही है। इस अवसर पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं सामाजिक क्रियाकलापों का संग्रह/प्रतिबिम्ब उसकी मैग्नीज ’’सर्जन’’ के नये संस्करण का भी लोकापर्ण किया गया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने कहा कि डा0 वी0पी0एस0 अरोरा देश के बडे शिक्षाविद है। मुझे विश्वास है कि उनके आने से वेंक्टेश्वरा समूह सफलता के नये आयाम स्थापित करेगा। इस अवसर पर कुलसचिव पीयूस पाण्डे, डा0 सी0पी0 कुशवाह, डा0 एस0एन0 साहू, डा0 योगेश्र सिंह, डा0 राजेश सिंह, सी0एफ0ओं विकास भाटिया, मेग्जीन की एडीटर डा0 नेहा जैन, बाला जी, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानिया, डा0 मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, डा0 विवेक सचान, डा0 एना ऐरिक ब्राउन, नीतू श्री, मौ0 फैजान, एस0एस0 बघेल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *