आइसोपार्ब मेरठ चैप्टर द्वारा गढ़ रोड स्थित होटल हार्मनी के भव्य सभागार में इंडियन सोसायटी ऑफ पेरिनेटोलॉजी एंड रीप्रोडक्टिव बायोलॉजी के मेरठ चैप्टर के तत्वाधान में कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं महिला चिकित्सा विशेषज्ञ पदम श्री डॉक्टर उषा शर्मा अध्यक्ष डॉक्टर भारतीय महेश्वरी उपाध्यक्ष डॉ प्रियंका गर्ग सचिव डॉ अर्चना गोयल द्वारा गर्भवती स्त्रियों और नवजात शिशुओं की मृत्यु रोकने और उनकी सेहत पर चली तीन दिवसीय चिंतन कार्यशाला रविवार को अपने उत्कृष्ट मुकाम पर पहुंचकर देश विदेश से आए सैकड़ों चिकित्सा विशेषज्ञों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस फ्री कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप और वर्कशॉप मीट में लगभग 500 प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों ने अपने-अपने स्त्री चिकित्सा और बाल रोग चिकित्सा अनुभवों पर ज्ञानवर्धक व्याख्यानो के साथ उपस्थिति दर्ज कराई।
आपको बताते चलें 28 अप्रैल को प्री कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप की गई जिसमें आवय एवं गायनिक अल्ट्रासाउंड, इंट्रापार्टम फीटल मॉनिटरिंग, जेनेटिक्स, नियोनेटल सिसेसिटेशन की भी कुशल ट्रेनिंग महान अनुभवी चिकित्साविशेषज्ञों द्वारा दी गई ,
चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ कुलदीप सिंह ,डॉक्टर नारायण जना, डॉक्टर राम प्रसाद देव ,डॉक्टर निहारिका मल्होत्रा ,डॉक्टर डीके शर्मा ,डॉक्टर अमित उपाध्याय, डॉ तरुण गोयल, डॉ जसवीर मलिक ,आदि ने चिकित्सा जगत में गर्भवती स्त्रियों और नवजात शिशु की होने वाली मृत्यु की ज्वलंत समस्याओं पर अपना-अपना ज्ञान और सुझाव सुंदर व्याख्यानो द्वारा डॉक्टरों के साथ साझा किया तो सभी वाह-वाह कर उठे और पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इसके साथ ही 29 अप्रैल को गणमान्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर गंगाधर साहू एवं डॉ विनीता जी के द्वारा ओजपूर्ण ज्ञानवर्धक व्याख्यान सुनाया गया,
चिकित्सा वर्कशॉप में संध्या समय नेशनल आइसोपार्ब पार्क मेरठ चैप्टर के नए अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मांझी द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम को चिकित्सा ज्ञान द्वारा गति प्रदान की गई और पूर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष आदि का भी अभिनंदन किया गया ,
जिसमें डॉक्टर गंगाधर साहू डॉक्टर अरुण कुमार माझी डॉक्टर पदम श्री प्राप्त महान चिकित्सा विशेषज्ञ मोस्ट सीनियर डॉक्टर उषा शर्मा इसी क्रम में चीफ गेस्ट ओनर डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, पटना से आई डॉ. उषा रानी ,डॉ. यशोधरा प्रदीप, डॉ. माधुरी पटेल, डॉ प्रज्ञा मिश्रा चौधरी ,डॉ. भारती महेश्वरी ,सह अध्यक्ष डॉ प्रियंका गर्ग, सचिव डॉ अर्चना गोयल, आदि ने भी अपने-अपने स्त्री शिशु रोगों पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान देकर सभी का मार्गदर्शन किया,
कार्यक्रम आइसोपार्व मेरठ चैप्टर की वर्कशॉप की मेजबानी और कुशल संचालन के लिए सभी मेहमानों डॉक्टरों द्वारा उद्घोषिका डॉ. नीलम गर्ग और डॉ.ईशा खनूजा को वाहवाही का पात्र बताया।
रविवार 30 अप्रैल को सम्मेलन के तृतीय दिवस पर महान अनुभवी चिकित्सकों द्वारा ज्ञानवर्धक व्याख्यानो का सिलसिला ऐसा चला कि सभी ज्ञान के अथाह समुद्र में डूबे नजर आए।
होटल हार्मनी में चली तीन दिवसीय स्त्री नवजात शिशुओं की जान बचाने हेतु कार्यशाला में स्त्रियों को हाइपरटेंशन और नवजात शिशुओं की बीमारियों पर चर्चा चली तो मेरठ चैप्टर की आयोजन समिति की अध्यक्ष पदम श्री डॉ. उषा शर्मा ,डॉ. भारती महेश्वरी ने गर्भवती महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान फीटल मॉनिटरिंग पर जोर दिया साथ ही डॉ अर्चना गौतम ने भी गर्भावस्था के दौरान उचित टीकाकरण कराने के बारे में विस्तार से बताया,
अहमदाबाद से पधारे महान चिकित्सक डॉ.एमसी पटेल ने चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद भी गर्भवती या शिशु की मृत्यु होने पर मेडिकोलीगल कागजातों के सही सुरक्षित रखरखाव हेतु मार्गदर्शन किया और अपने सुंदर व्याख्यान द्वारा उपस्थिति दर्ज की।
मुंबई से आए महान चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर पीके शाह ने गर्भ एवं प्रसूति के दौरान एनीमिया की रोकथाम हेतु आईवी आयरन की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए इस कार्यशाला को गेम चेंजर बताया।
इस महान उद्देश्य पूर्ण तीन दिवसीय आइसोपार्ब मेरठ चैप्टर कार्यशाला में दिल्ली की जानी-मानी महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.माला श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे जिसको सभी ने सराहा और गाजियाबाद से डॉ.कृष्ण गोपाल मुंबई की जानी-मानी महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.सुचित्रा पंडित,पटना की जानी-मानी डॉ रंजना सिन्हा आदि सहित भारी संख्या में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञों ने चिकित्सा जगत पर अपने-अपने सुंदर ज्ञानवर्धक व्याख्यानो द्वारा मजबूत उपस्थिति दर्ज की ।
कार्यशाला के समापन पर आयोजकों द्वारा सभी विशेषज्ञों मेहमानों और प्रेस मीडिया और आइसोपार्ब की कार्यशाला के मीडिया प्रभारी सुजीत दास द्वारा कार्यशाला के अंत तक सराहनीय सहयोग हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट अनिल कौशिक