सतत विकास लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षकों द्वारा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
आज शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एपी गर्ग ने बताया कि शोभित विश्वविद्यालय काफी लंबे समय से सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य करता हुआ आ रहा है। उसी क्रम में आज सतत विकास लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपने शिक्षकों के लिए फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्देश्य भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली को सतत विकास प्राप्त करना और उच्च विकास दर प्राप्त करना है, जिसे ज्ञान के निर्माण, प्रसारण और प्रसार के माध्यम से सक्षम किया जा सकता है।
कुलपति जी ने बताया कि इस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में बांग्लादेश के कृषि विश्वविद्यालय के मत्स्य विभाग के निदेशक प्रोफेसर विनय चक्रवर्ती, नेपाल एग्रीकल्चर शोध काउंसिल के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री प्रसाद विस्टा व प्रोफेसर डॉ दिलफुजा ज़िब्रोवा उज़्बेकिस्तान एकेडमी ऑफ साइंस के अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों के सहयोग से 30 घंटे की सतत विकास लक्ष्य के ऊपर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन आज 25/4/2023 से 23 मई 2023 तक हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है। इस फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत किसी भी तरीके का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन सभी शिक्षकों को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि जो शिक्षक एवं छात्र प्रतिदिन के कार्य की अपनी रिपोर्ट जमा करेगा उन्हीं शिक्षकों को इस फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। इस फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोफेसर श्री प्रसाद विस्टा द्वारा यूनाइटेड नेशन के द्वारा बताए गए 17 सतत विकास लक्ष्यों में से 13सतत विकास लक्ष्यों पर कार्य करते हुए शिक्षकों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा उज्बेकिस्तान की प्रोफेसर डॉ दिलफुजा ज़िब्रोवा द्वारा पांच सतत विकास लक्ष्य को संबोधित करते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। बांग्लादेश के मत्स्य विभाग के निदेशक प्रोफेसर विनय चक्रवर्ती द्वारा तीन सतत विकास लक्ष्य को केंद्र मानकर शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर जयानंद एवं सभी विभागों के निदेशक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अभिषेक डबास विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार रमन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
