मेरठ साकेत जैन समाज ने मनाया धूमधाम से अक्षय तृतीया पर्व
साकेत जैन समाज मंदिर में धूमधाम से अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया इस अवसर पर जैन महिला समिति साकेत एवं जैन मिलन मंगल पांडे नगर मेरठ द्वारा अक्षय तृतीया के उपलक्ष में गन्ने का रस का वितरण किया गया साकेत जैन महिला समिति की सचिव श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि जैन महिला समिति एवं जैन मिलन मंगल पांडे ने एवं समस्त जैन समाज साकेत संयुक्त रूप गन्ने का रस का वितरण किया है जैन मिलन मंगल पांडे के महामंत्री श्री विपिन जैन एवं जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री दिनेश जैन खतौली वालों ने बताया बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर साकेत जैन मंदिर में सुबह पूजा एवं भक्तांबर विधान पाठ किया गया साकेत जैन मंदिर के प्रवक्ता एडवोकेट विनीत जैन ने बताया कि
भगवान आदिनाथ को 6 महीने के बाद हस्तिनापुर मेरठ जिले में प्रथम आहार की विधि मिली थी
*तब पहली बार*
राजा श्रेयांश ने उन्हें गन्ने के रस के आहार करवाया था
उसी अवसर को याद करते हुए जैन समाज प्रतिवर्ष गन्ने के रस का वितरण करते हुए धूमधाम से स्पर्म को मनाता है
इस अवसर पर जैन महिला मंडल साकेत की ऋतु जैन अर्चना जैन अनुराधा अनू जैन शालु जैन महिला समिति अध्यक्ष अनीता जैन कोषाध्यक्ष गरिमा सिंगल जैन संगीता जैन कामनी जैन सीमा जैन शिल्पी जैन अनुराधा जैन शालिनी जैन दिव्या जैन सोनिया शर्मा नीरजा शर्मा जैन मिलन मंगल पांडे के महामंत्री श्री विपिन जैन के साथ पारुल जैन पीसी जैन मुकुल जैन एनसी जैन आरसी जैन जेके जैन मुकेश जैन कोयले वाले अखिलेश जैन आदि उपस्थित रहे
प्रेस प्रवक्ता
एडवोकेट विनीत जैन
जैन मंदिर साकेत
70177 06475