ओम सेवा समिति के तत्वाधान में आज भैशाली मैदान से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें श्रीमद्भागवत कथा के लिए भव्य कलश यात्रा वेस्टर्न रोड अन्नपूर्णा मंदिर से सदर क्षेत्र होते हुए भीषण गर्मी के बाद भी धार्मिक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ लगभग 600 महिलाओं ने मुख्य रूप सिर पर कलश रखकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई मुख्य रूप से राज्यसभा सदस्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई जी की पत्नी मधु बाजपेई अंजू वारियर नीता गुप्ता ने शामिल होकर मुख्य भूमिका निभाई मोदीपुरम से पहुंची शिल्पा जी खाटू वाली दीदी का शुभाशीष प्राप्त हुआ श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन मथुरा वृंदावन से विशेष रुप से मेरठ वैशाली मैदान के आयोजन में पधारे कथा वाचक हिमेश शास्त्री जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताया उन्होंने कहा जैसे गर्मी में तपता हुआ तन छाया ढूंढता है ठीक उसी प्रकार हमारा थका हुआ मन भी आश्रय खोजता है। श्रीमद् भागवत कथा के बारे में कहा भागवत कथा कोई किताब या शास्त्र नहीं है इसमें साक्षात रुप से श्री कृष्ण भगवान का जीवन्त वर्णन है उन्होंने कहा मनुष्य के जीवन में दुष्ट व्यक्ति का मिलन और अच्छे व्यक्ति का बिछड़ना दोनों अस्थाई होता है पहले दिन धुंधकारी मोक्ष नारद भक्ति और वैराग्य के बारे में कथा में विस्तार से बताया गया मुख्य यजमान आभा और मनोज बंसल रहे ओम सेवा समिति के अध्यक्ष आयोजक सुधीर रस्तोगी व शिप्रा रस्तोगी ने बताया कि बुधवार से कथा दोपहर 4:00 से शाम 7:00 बजे तक भव्य आयोजन होता रहेगा कार्यक्रम में विशेष रूप से अमन अग्रवाल राम मदान अमित सिंघल अंकित गुप्ता संजय तायल आदि ने विशेष सहयोग दिया।