शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में प्रोटोटाइप प्रोसेस डिजाइन एवं डेवलपमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन*
शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में प्रोटोटाइप प्रोसेस डिजाइन एंड डेवलपमेंट पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कि गई। मुख्य वक्ता प्रो डॉ नीलेंद्र बादल निदेशक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा बहुत ही आकर्षक एवं सरल तरीके से किसी भी वस्तु के निर्माण में प्रोटोटाइप एवं प्रोसेस का योगदान कैसे होता है इसकी जानकारी दी। इसके साथ-साथ उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर में आए क्रांतिकारी बदलाव को उदाहरण के साथ समझाया एवं कंप्यूटर में कैसे डिजाइन को तैयार किया जा सकता है इसकी जानकारी भी दी। प्रति कुलपति प्रोफ डॉ जयानंद ने प्रोटोटाइप की उपयोगिता को समझाया एवं आज के दौर में हर एक जगह पर कैसे इसको बनाकर कार्यप्रणाली में तीव्रता लाई जा सकती है इसकी जानकारी दी। विश्वविद्यालय के डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग प्रो विनोद कुमार त्यागी ने उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रोसेस डिजाइन और डेवलपमेंट के विषय में समझाया एवं कैसे किसी प्रोसेस को और किसी कार्य को करने के योग्य बनाया जाता है इसकी जानकारी दी एवं खर्च को कम करने में प्रोटोटाइप का योगदान किस प्रकार से महत्वपूर्ण होता है इसकी जानकारी दी। कार्यशाला के संयोजक एवं संयोजिका डॉ निधि त्यागी एवं अविनव पाठक ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं विश्वविद्यालय में आए मुख्य वक्ता का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के शिक्षकों डॉ ममता बंसल, डॉ निशांत पाठक, राजीव कुमार, राजेश पांडे, माधव नामदेव, रोहित वत्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा।