जाट महासभा में चौ. सत्येन्द्र सिंह तोमर को सौंपी गई मेरठ मण्डल की कमान
मेरठ। अखिल भारतीय जाट महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने चौधरी सत्येन्द्र सिंह तोमर को मेरठ मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनके मनोनयन की खबर मिलते ही समर्थकों और समाज के लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई। जगह-जगह बधाई संदेश और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।
तोमर साहब का समाजसेवा का सफ़र 1986 में जाट कॉलेज, बड़ौत से छात्र राजनीति से शुरू हुआ। उसी दौर में उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के साथ दिल्ली तक जाट आरक्षण आंदोलन की पैरोकारी कर युवा नेतृत्व में अपनी पहचान बनाई। कृषि वैज्ञानिक के रूप में इंडो-कनाडियन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में कार्य करते हुए उन्होंने किसानों को नई तकनीकों से जोड़ा और उनकी आमदनी बढ़ाने में योगदान दिया।
आज वे भारतीय स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में युवाओं को स्वरोजगार और प्रशिक्षण के अवसर मुहैया करा रहे हैं। जाट आरक्षण और संगठन की मजबूती के लिए उनकी मुखर और सक्रिय भूमिका ने उन्हें समाज में एक मजबूत नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है।
मनोनयन के बाद उन्होंने कहा—”यह पद मेरे लिए सम्मान के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। समाज और संगठन को नई ऊँचाइयों पर ले जाना मेरा लक्ष्य है और मैं इसके लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।”